कोरबा (IP News). रविवार को छत्तीसगढ़ में 139 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई। सर्वाधिक 39 मरीज कोरबा जिले में मिले। जांजगीर चांपा में 21, बलौदाबाजार में व रायपुर में 17-17, जशपुर में 16, राजनांदगांव में 14, गरियाबंद में 4, दुर्ग में 2, रायगढ़, बेमेतरा, कांकेर में 2-2, सरगुजा व बलरामुपर में 1-1 नए मरीज मिले। आज 53 कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल एक्टिव केस 841 हैं। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2273 हो गई है।

  • Website Designing