कोरबा (आईपी न्यूज़)।   गुरुवार, 4 जून को छत्तीसगढ़ मे कुल 93 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई। महासमुंद व जशपुर जिले में 19- 19 केस मिले। बिलासपुर जिले में 17, जांजगीर में 9, रायपुर व राजनांदगांव में 6- 6, रायगढ़ 5, कबीरधाम में 4, बलौदाबाजार व गरियाबंद में 3- 3, सूरजपुर जिले में 2 मरीज मिले। 17 मरीज डिस्चार्ज किए गए। राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 565 है।

  • Website Designing