HTPP WEST
HTPP WEST

 

कोरबा (आईपी न्यूज)। छत्तीसगढ़ राज्य में पांच विद्युत कंपनियां अस्तित्व में हैं। पांच में तीन कंपनियां 317.92 करोड़ रुपए के लाभ में हैं तो दो 240.67 करोड़ के घाटे में। वित्तीय वर्ष 2018-19 में छत्तीसगढ़ स्टेट जनरेशन कंपनी लिमिटेड को 229.21 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ। इसी तरह छत्तीसगढ़ स्टेट ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड को 87.56 करोड़ तथा पाॅवर होल्डिंग कंपनी ने 1.15 करोड रुपए का लाभ अर्जित किया। इधर, छत्तीसगढ़ स्टेट डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 238.45 करोड़ तथा पाॅवर ट्रेडिंग कंपनी को 2.22 करोड़ रुपए का घाटा हुआ।
इधर, एक जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ स्टेट जनरेषन कंपनी लिमिटेड को डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से 3040.85 करोड़ रुपए वसूलने है। जबकि डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 31 जनवरी 2020 की स्थिति में छोटे बड़े उपभोक्ताओं से 4529.18 करोड़ रुपए वसूलने हैं। इसमें राज्य के उपभोक्तओं से 2817.92 करोड़ तथा तेलंगाना राज्य से 1711.26 करोड़ रुपए सम्मिलित हैं।

  • Website Designing