रायपुर (IP News). मंगलवार को “कोविड- 19 की जानकारी, बचाव तथा सामाजिक बहिष्कार की समस्या का सामना करने में स्काउट गाइड की भूमिका” विषय पर वेबिनार आयोजित हुआ। इसका आयोजन यूनिसेफ छत्तीसगढ़ तथा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया। राज्य मुख्य आयुक्त विनोद चन्द्राकर के मार्गदर्शन में आयोजित हुए इस वेबिनार में राज्य व जिलों के पदाधिकारियों सहित स्काउट गाइड के लीडर्स, स्काउट्स व गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स ने भागीदारी की।
यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के चीफ फील्ड ऑफिसर जॉब जाचारिया ने कहा कि राज्य में स्काउट गाइड का व्यापक नेटवर्क है। कोविड- 19 से प्रभावित मरीजों व उनके परिवारों से भेदभाव जैसी स्थिति निर्मित हो रही है। श्री जाचारिया ने कहा कि इस भेदभाव को दूर करने में स्काउट्स गाइड्स बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। यूनिसेफ के हेल्थ ऑफिसर डॉ गजेंद्र सिंह ने कोविड – 19 से बचाव व रोकथाम को लेकर विस्तार से बताया। उन्होंने लांछन जैसे मुद्दों को हल कैसे किया जाए और इसके किस तरह के कार्यक्रम चलाए जा सकते हैं, इसकी जानकारी भी दी।
स्काउट्स गाइड्स के कई सवालों का भी उन्होंने जवाब दिया और शंका समाधान किया। यूनिसेफ के अभिषेक सिंह ने भी तकनीकी सत्र लिया और कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की।
राज्य सचिव सोनी ने कहा – योजनाबद्ध तरीक़े से चलाया जाएगा जागरूकता कार्यक्रम
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य सचिव कैलाश सोनी ने कहा कि वर्तमान में कोविड- 19 एक महत्वपूर्ण वैश्विक विषय है। वेबिनार के जरिए मिली सीख समाज के लिए उपयोगी साबित होगी। स्काउट्स गाइड्स द्वारा भेदभाव जैसे मुद्दे पर कार्ययोजना तैयार कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।