कोरबा (IP News). शनिवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना से 11वीं मौत दर्ज हुई। हालांकि मृतक पूर्व से कैंसर जैसे असाध्य रोग से ग्रसित था। मामला बिलासपुर का है। यहां स्थित अपोलो हास्पिटल में 70 साल के बुजुर्ग मरीज को भर्ती कराया गया था। इधर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज राज्य में कोरोना के 49 नए मरीजों की पहचान हुई। सबसे अधिक 25 मरीज जांजगीर चांपा जिले में मिले। इसके अलावा रायगढ़ में 7, बलरामपुर में 6, नारायणपुर में 4, सुकमा में 3, कोरबा में 2 तथा रायपरु व बिलासपुर में एक- एक मरीज मिले। आज 63 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। एक्टिव केस की संख्या 697 है। सुक्रमा राज्य का कोरोना प्राभावित 27वां जिला बन गया है। केवल बीजापुर ऐसा जिला है जहां अभी तक कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है। राज्य में कोरोना पाॅजिटिव पीड़ितों की कुल संख्या 2076 पर पहुंच गई है।

  • Website Designing