छिंदवाड़ा (IP News). वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की पेंच – कन्हान खदान क्षेत्र के सयुंक्त मोर्चा से जुड़े यूनियन के पदाधिकारियों ने स्थानीय सांसद नकुलनाथ से मुलाकात की। कमर्शियल माइनिंग तथा केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा श्रम कानून में बदलाव को लेकर लिए गए फैसलों पर सांसद के साथ चर्चा की गई।
सांसद नकुलनाथ ने कहा कि वे कमर्शियल माइनिंग व श्रम कानून में बदलाव संबंधी मुद्दों को संसद में उठाएंगे। सरकार पर श्रमिक विरोधी फैसलों को वापस लेने दबाव बनाया जाएगा। सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार देश को निजीकरण की ओर धकेल रही है। मजदूरों व पूरे देश के साथ छल किया जा रहा है।
संयुक्त मोर्चा द्वारा छिंदवाड़ा सांसद को ज्ञापन सौंपा गया। चर्चा के दौरान परासिया विधायक सोहन बाल्मीक एवं जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके सहित बीएमएस, इंटक, एटक, एचएमएस एवं सीटू के पदाधिकारी उपस्थित थे।