कोविड की तीसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए जर्मनी में सरकार ने 18 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है और लोगों से ईस्टर की पांच दिनों की छुट्टियों में घर पर रहने का अनुरोध किया है।

चांसलर एंजिला मर्केल ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह महामारी एक नये रूप में है। ब्रिटेन के वायरस का यह संक्रमण,पहले से अधिक घातक है।

जर्मनी ने इस महीने के शुरू में कोरोना से संबंधित प्रतिबंधों को कम कर दिया था। लेकिन संक्रमण के बढते हुए मामलों की वजह से इस बारे में चिंता जताई जा रही थी कि अस्पताल इनसे पूरी तरह से निपटने में सक्षम नहीं होंगे। कल प्रति एक लाख व्यक्तियों में से एक सौ सात व्यक्ति संक्रमित पाये गए।

  • Website Designing