नई दिल्ली। भारतीय रेलने ने बुधवार (07 अक्टूबर) को 39 एक्स्ट्रा स्पेशल ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी। रेल मंत्रालय ने कहा कि इन सेवाओं को शुरुआती सुविधाजनक तारीख से विशेष सेवाओं के रूप में पेश किया जाएगा। ज्यादातर ट्रेनें एसी एक्सप्रेस, दुरंतो, राजधानी और शताब्दी कटैगरी की हैं। इन अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन की तारीख अभी सरकार द्वारा घोषित नहीं की गई है। वर्तमान में 310 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके अलावा विभिन्न रूटों पर 21 सितंबर से 40 क्लोन ट्रेनें चलाई जा रही हैं।