कोरबा (IP News). शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक दंतैल हाथी की करंट से मौत हो गई। दो माह के भीतर राज्य में हाथियों की मौत की यह आठवीं घटना है।
जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के तपकरा थाना अंतर्गत स्थित ग्राम झिलीबेरना निवासी रंजीत किस्पोट्टा ने घर की बाड़ी में करंट प्रवाहित तार बिछाकर रखा था। गुरुवार – शुक्रवार की दरम्यानी रात दंतैल हाथी इस तार की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह हाथी का शव मिलने की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा। बताया गया है कि रंजीत किस्पोट्टा ने हाथी से बचाव के लिए करंट वाला तार बिछाना स्वीकार किया है। उसने बताया कि बाड़ी में लगी फसल को हाथियों से बचाने के लिए वो ऐसा कई सालों से करता आ रहा है। मामले में वन विभाग द्वारा कार्यवाई की जा रही है।
यहां बताना होगा कि दो माह के भीतर राज्य में इस घटना सहित आठ हाथियों की मौत हो चुकी है।
यहां हुई हाथियों की मौत
- सूरजपुर के प्रतापपुर में 9 और 10 जून को एक गर्भवती हथिनी सहित 2 मादा हाथियों की मौत हुई।
- बलरामपुर में अतौरी के जंगल में 11 जून को 1 हाथिनी की मौत।
- धमतरी में माडमसिल्ली के जंगल में कीचड़ में फंसने से 15 जून को एक हाथी के बच्चे की मौत।
- रायगढ़ के धरमजयगढ़ में 16 और 18 जून को 2 हाथियों की मौत।
- 8 जुलाई को कोरबा जिले बीमार छोटे हाथी की इलाज के दौरान मौत।