कोरबा (IP News). एनटीपीसी कोरबा में आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन समारोह पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। पूरे सप्ताह के दौरान सतर्कता के प्रति जनजागरण लाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान सतर्कता शपथ ग्रहण, पदयात्रा, विभिन्न प्रतियोगिताएं आदि आयोजन किया गया। एफएम रेडियो के माध्यम से जींगल का प्रसारण भी किया गया तथा विभिन्न स्थानों पर जनजागरण कार्यक्रम चलाए गए।
समापन समारोह के अवसर पर कार्यकारी निदेशक अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने कहा जीवन में सतर्कता बेहद जरूरी है। स्वच्छ समाज के गठन के लिए सभी को ईमानदारी के साथ कार्य करने की जरूरत है। इसी के तहत इस वर्ष की थीम सतर्क भारत-समृद्ध भारत थी। हम सभी को इसी के अनुरूप कार्य करते हुए समृद्ध भारत बनाने में अपनी सहभागिता निभाना है।
समारोह में एएम रघुराम, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), बीके मिश्र, मुख्य चिकिसचा अधिकारी, पी राम प्रसाद, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), भानु समानता, महाप्रबंधक (मैकानिकल मैंटेनेंस), शंभू सरन झा, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं ), एस के केशकर, महाप्रबंधक (राखड़ डैम प्रबंधन), ललित रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रचालन), डी के सोनकर, अपर महाप्रबंधक, (सतर्कता) मनोरंजन सारंगी, (मानव संसाधन), मैत्री महिला समिति की सदस्यगण एवं यूनियन के लोग भी इस उपस्थित थे।