कोरबा (आईपी न्यूज)। करीब डेढ़ माह में ही राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध संचालक राजेश वर्मा को बदल दिया हैै। बुधवार, 15 जनवर को उनके स्थान पर एनके बिजौरा को नियुक्त किया गया हैै। श्री वर्मा ने एक जनवरी को ही त्यागपत्र दे दिया था। मुख्य अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए राजेश वर्मा को 4 दिसम्बर, 2019 को निदेशक व प्रबंध संचालक के पद पर नियुक्ति दी गई थी। इसके पहले तक इस पद पर एनटीपीसी से लाए गए केआरसी मूर्ति नियुक्त थे। लंबे अर्से बाद कंपनी के ही किसी अफसर को इस पद पर तैनात किया गया था। इससे जनरेशन कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों में हर्ष का माहौल बना था। दूसरी ओर श्री वर्मा की नियुक्ति से कुछ अफसरों में नाराजगी की बात सामने आई थी। इनका कहना था कि यदि कंपनी से ही एमडी बनाना था तो कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, इनमें से किसी को यह जवाबदारी दी जा सकती थी। कुछ इंजीनियर अधिकारियों ने आंतरिक तौर पर राजेश वर्मा को हटाने के लिए मोर्चा खोल रखा था। सूत्रों की मानें तो इससे झुब्ध होकर श्री वर्मा ने अपना इस्तीफा दिया। कोरबा दौर के दौरान ही श्री वर्मा ने इस बात का संकेत दिया था। इधर, बताया जा रहा है कि नए एमडी एनके बिजौरा मुख्यमंत्री के करीबी हैं। इस वजह से उन्हें कार्यपालक निदेशक से पदोन्नत करते हुए मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर बिठाया गया।

  • Website Designing