जमशेदपुर।  टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन ने कर्मचारी भविष्य निधि के हिस्सेदारी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। यूनियन और कंपनी प्रबंधन के बीच कोविड-19 अवधि (मई, जून, जुलाई) में भी पीएफ हिस्सेदारी 12 प्रतिशत देने पर सहमति बनी है।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 को लेकर केंद्र सरकार ने पीएफ कटौती की हिस्सेदारी को 12 से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है। सरकार ने यह फैसला नियोक्ता व कर्मचारियों के बोझ को कम करने के उद्देश्य से किया था। 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का ऐलान करते समय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएफ में जमा की जाने वाली राशि को बेसिक सैलरी के 12 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया था। यह फैसला मई, जून और जुलाई 2020 के वेतन की कटौती के लिए लिया गया है। टाटा स्टील व टाटा वर्कर्स यूनियन का यह फैसला देश को मजबूती देने वाला है। देश में पीएफ की शुरुआत करने वाली देश की पहली कंपनी है। इस कंपनी और यूनियन ने इस कोविड के दौर में भी इस तरह का फैसला लेकर एक बेंचमार्क बनाने का काम किया है।

  • Website Designing