बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने CNBC-TV18 के साथ बातचीत में बताया कि अगर सरकार टू-व्हीलर पर GST घटाती है तो इससे इंडस्ट्री को बड़ा फायदा होगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में सरकार को इंसेंटिव देना चाहिए ताकि ग्राहक बाजार में लौट सकें। फिलहाल टू-व्हीलर पर 28 फीसदी GST लगता है जो सबसे हाइएस्ट स्लैब है।
मंगलवार को फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कहा था कि वह GST काउंसिल में ऑटो इंडस्ट्री की इस डिमांड पर गौर करेंगी। बजाज ने कहै कि अगर GST 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किया जाता है तो बाइक की कीमत 8000 से 10,000 तक सस्ती हो सकती है।
राजीव बजाज ने कहा कि एक्सपोर्ट इंसेंटिव्स घटने से इंडस्ट्री को पहले झटका लग चुका है। इंसेंटिव्स घटने से अकेले बजाज को 300 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।