विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने मयामी ओपन टेनिस चैंपियनशिप लगातार दूसरी बार जीत ली है। महिला सिंगल्स फाइनल में उनकी प्रतिद्वन्दी कनाडा की बियान्का आन्द्रीस्क्यू को 6-3, 4-0 से पिछड़ने के बाद टखने में चोट की वजह से मैच बीच में ही छोड़ना पड़ा।
पुरुष सिंगल्स फाइनल में आज रात इटली के जेनिक सिनर का मुकाबला पोलैंड के ह्यूबर्ट हरकाज से होगा। सेमीफाइनल में सिनर ने स्पेन के रोबर्टो बोतिस्ता अगुत को हराया। हरकाज ने रूस के आंद्रे रूबलेवफ को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।
उधर, पुरुष डबल्स का खिताब क्रोएशिया के निकोला मैक्टिक और मेट पेविच की जोड़ी ने जीत लिया है। इस जोड़ी ने फाइनल में ब्रिटेन के डैन इवांस और नील स्कुप्सकी को हराया।
महिला डबल्स में आज रात जापान की इना शिबाहारा और शुको ओयामा की जोड़ी का मुकाबला ब्राजील की लुइसा स्टीफेनी और अमरीका की हेले कार्टर की जोड़ी से होगा।