कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है। कई राज्यों ने कोरोना पर काबू पाने के लिए कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं। इस बीच दिल्ली में आइसोलेशन और कोविड सेंटर के लिए रेलवे के कोच को इस्तेमाल करना शुरू कर दिया गया है।
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इंडियन रेलवे ने 19 अप्रैल यानी आज और 20 अप्रैल को चलने वाली कुछ ट्रेनें रद्द कर दी हैं। रेलवे ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने ट्वीट कर कहा है कि पश्चिमी रेलवे स्टेशनों पर आने और समाप्त होने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों को आज से अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है। जो ट्रेनें रद्द की गई हैं, उनमें सूरत, जामनगर, भोपाल, वडोदरा, वेरावल और दाहोद जाने वाली कई गाड़ियां शामिल हैं।
रद्द होने वाली ट्रेनों की देखिए पूरी लिस्ट :
19 अप्रैल से रद्द होने वाली ट्रेनों –
- 09007 सूरत- भुसावल स्पेशल ट्रेन
- 02959 वडोदरा – जामनगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
- 02960 जामनगर – वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
- 09258 वेरावल – अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन
- 09323 डॉ अम्बेडकरनगर – भोपाल स्पेशल ट्रेन
- 09340 भोपाल – दाहोद स्पेशल ट्रेन
20 अप्रैल से रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट :
- 09257 अहमदाबाद – वेरावल स्पेशल ट्रेन
- 09008 भुसावल – सूरत स्पेशल ट्रेन
- 09077 नंदुरबार – भुसावल स्पेशल ट्रेन
- 09339 दाहोद – भोपाल स्पेशल ट्रेन
- 09324 भोपाल – डॉ अम्बेडकरनगर स्पेशल ट्रेन
Few special trains originating/terminating on various Western Railway stations have been cancelled. pic.twitter.com/UTjJa1TgTT
— Western Railway (@WesternRly) April 18, 2021