नागपुर (आईपी न्यूज)। अमूमन बड़े पदों पर बैठे अफसर छोटे कर्मियों से दूरी बनाकर चलते हैं। सीधे तौर पर कर्मचारी वर्ग और इनके परिवारों से वे नहीं मिलते। यदि किसी कार्यक्रम के जरिए मिलना हो तो एक औपचारिकता के तहत ही ऐसा होता है, लेकिन वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड डब्ल्यूसीएल के सीएमडी आरआर मिश्र ने औपचारिकात से परे हट कर कोल कर्मियों के घरों में दस्तक दी और चाय नास्ते के बीच पूरे परिवार से मुलाकात की।
डल्ब्लयूसीएल के उमरेड क्षेत्र के डम्पर ऑपरेटर अशोक गुप्ता, डोजर ऑपरेटर मोहम्मद मोइन अब्दुल लतीफ शेख तथा शॉवेल ऑपरेटर सुख बहादुर सिंह राणा के परिवार जनों को उस वक्त आश्चर्य हुआ, जब आरआर मिश्र ने उनके घरों पर कदम रखा। दरअसल श्री मिश्र इन तीनों कोल कर्मियों की पत्नियों का सम्मान करने और उनका आभार करने उनके आवास पहुंचे थे। सीएमडी ने इन तीनों श्रमवीरों की पत्नियों को धन्यवाद दिया कि कर्मियों की कर्मठता में उनका भी बहुत बड़ा योगदान है। वे घर-परिवार अच्छी तरह संभालती हैं, तभी अपने कार्यस्थल पर ये रीयल हीरो का खिताब पाते हैं और कंपनी की तरक्की की अहम कड़ी साबित होते हैं। सीएमडी ने टीम कोल कर्मियों के बच्चों से भी कहा कि आपको अपने पिताजी पर फख्र होना चाहिये। तीनों कर्मवीरों की श्रीमतीजी को सम्मानित करने का सम्मान सीएमडी ने नारी-शक्ति की प्रतिनिधि रूही खान और पूजा समर्थ को दिया। कोल कर्मियों परिवारों को इसकी बेहद खुशी थी कि सीएमडी साहब स्वयं उनकी दहलीज तक न केवल आये, बल्कि उनके घर में बैठ कर बड़े भाई और चाचा-ताऊ की तरह चाय भी पी। सीएमडी के साथ डीटी अजित कुमार चैधरी, क्षेत्र के महाप्रबंधक आलोक कुमार, टीएस टू सीएमडी तरुण कुमार श्रीवास्तव और उपक्षेत्रीय प्रबंधक राजीव सिंह भी थे।