नागपुर (IP News). कम्पनी-कर्मियों की सेफ्टी (सुरक्षा) प्रबंधन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कोयला-उत्पादन एवं प्रेषण या अन्य कार्यों के दौरान हर कर्मी की सेफ्टी का हमें ध्यान रखना है. टीम वेकोलि के हर सदस्य की जान कीमती है। सेफ्टी की कीमत पर उत्पादन कतई न करें। उक्त आह्वान करते हुए वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र ने कहा कि टीम वेकोलि के सदस्य हर मोर्चे पर बहुत अच्छा कार्य-निष्पादन कर रहे है। श्री मिश्र कम्पनी स्तरीय त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की 47वीं बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड के सदस्य सी जे जोसफ ने की। इस अवसर पर उप महानिदेशक खान सुरक्षा, पश्चिम अंचल यू. पी सिंह, खान सुरक्षा निदेशक आर टी मंडेकर, मनीष सी जायसवाल, सगेश कुमार एम आर, एस भैसारे, बी बेहरा, वेकोलि के निदेशकगण मनोज कुमार, एके चैधरी, आर पी शुक्ला, महाप्रबंधक टी के श्रीवास्तव एवं त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति के सदस्य ए के सिंह, सुनील मोहितकर, जीतेन्द्र मल्ल, कमलेश द्विवेदी, महंगी यादव, श्रीनाथ सिंह, कैलाश निरापुरे, दिलीप सातपुते, आर एस सिंह तथा सभी क्षेत्रों के महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी उपस्थित थे।
कोल इंडिया कार्पोरेट गीत के साथ प्रारम्भ इस कार्यक्रम में सुरक्षा शपथ लेने के बाद खान-दुर्घटनाओं में शहीद श्रमिकों को मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी। स्वागत भाषण महाप्रबन्धक (सुरक्षा एवं संरक्षण) ए के दीक्षित ने किया। वेकोलि में सेफ्टी पर पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन मुख्य प्रबंधक (खनन) अविनाश प्रसाद ने तथा धन्यवाद ज्ञापन विनय अग्रवाल, महाप्रबंधक (ईएंडएम) ने किया।