कोरबा (आईपी न्यूज)। छत्तीसगढ़ राज्य में जिला खनिज न्यास निधि डीएमएफ के तहत सर्वाधिक संग्रहण कोरबा में होता है। जनवरी 2020 की स्थिति में कोरबा जिले में 1923.82 करोड़ रुपए संग्रहित हुए, लेकिन डीएमएफ निधि की उपयोगिता के मामले में जिला पिछड़ा हुआ है। अधिकृत जानकारी के अनुसार के 1923.82 में 709.45 करोड़ रुपए का ही इस्तेमाल किया जा सका है। यानी उपयोग के लिए जिले में 1214.37 करोड़ रुपए अभी शेष हैं। कोरबा के बाद दंतेवाड़ा जिले में डीएमएफ का सर्वाधिक 1288.87 करोड़ रुपए का संग्रहण हुआ। इस जिले में 32.67 फीसदी यानी 421.16 करोड़ का ही उपयोग किया जा सका। जनवरी 2020 की स्थिति में छत्तीसगढ़ में 4980.73 करोड़ रुपए डीएमएफ के तहत संग्रहित हुए। इसमें 3358.45 करोड़ का उपयोग हुआ। यहां बताना होगा कि सितम्बर 2015 से डीएमएफ देष के 21 राज्यों के 574 जिलों में लागू है। देखें चार्ट: