कोरबा (IP News). छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के डीएसपीएम विद्युत संयंत्र के सुरक्षा कर्मियों की दबंगई से प्रबंधन के लोग भी घबराते हैं। शिकायत पहुंचने पर कार्रवाई करना तो दूर शिकायतकर्ता को यह कहा जाता है सुरक्षा कर्मी तो अपने अफसरों को पिटते हैं। यह बात और कोई नहीं कह रहा, डीएसपीएम के मुख्य अभियंता पीके जैन की जुबां से निकले ये शब्द हैं। ऐसा ही कुछ संयंत्र के सुरक्षा अधिकारी श्री चौरे भी कहते हैं। श्री चौरे से जब सुरक्षा कर्मियों द्वारा आगुंतकों से दुर्व्यवहार के बारे में चर्चा की गई तो उनका कहना था कि बैठ के बात कर लीजिए। ऐसा कई बार हो जाता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुरक्षा कर्मियों की संयंत्र में कितनी मनमानी और दादागिरी चल रही है।
यहां बताना होगा कि डीएसपीएम के सुरक्षा कर्मियों द्वारा आगुंतकों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। अशीष शर्मा नाम का एक सुरक्षा कर्मी तो सारी हदें पार कर जाता है। इस सुरक्षा कर्मी द्वारा आगंुतकों से व्यवहारकुशलता के साथ प्रवेश पास जारी करने के बजाए बदतमीजी से बात की जाती है। जब कोई आगुंतक ऐसे व्यवहार पर आपत्ति करता है तो ये सुरक्षा कर्मी दादागिरी पर उतर आता है और तू- तड़ाक वाला लहजा अपनाने लगता है। साथी सुरक्षा कर्मी भी ऐसा ही करते हैं। सुरक्षा कर्मी से उपर के लोग जिनकी वर्दी में थ्री स्टार लगा है, वे भी अपने मातहत की बदतमीजी को रोकने के बजाए आगंुतक को डंडा दिखाते हैं। बहरहाल सुरक्षा कर्मियों की आगंतकों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतें उच्च अधिकारियों तक की गई हैं। देखना होगा कंपनी की छवि को धूमिल करने वालों के खिलाफ किस तरह का एक्शन लिया जाता है।