कोरबा (आईपी न्यूज)। दिल्ली पब्लिक स्कूल, बालको में धूमधाम से वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बालको के निदेशक (बिजनेस एक्सीलेंस, परियोजनाएं, सस्टेनिबिलिटी एवं अश्योरेंस) अनुराग तिवारी ने कहा कि डीपीएस, बालको में पढ़ाई-लिखाई के साथ ही प्रत्येक कार्य को उत्सवपूर्ण ढंग से किया जाता है। उत्सव और कर्म के एक साथ होने से निस्संदेह बेहतर विकास होगा। डीपीएस, बालको उत्कृष्ट शिक्षण पद्धति का श्रेष्ठ उदाहरण है। श्री तिवारी ने कहा कि वार्षिक उत्सव छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक विकास का माध्यम है। प्राचार्य कैलाश पवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्कूल प्रबंधन छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है।
‘अरपा पैरी के धार’ से शुरू हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ शासन की ओर से घोषित राजकीय गीत ‘अरपा पैरी के धार’ की बेहतरीन प्रस्तुति दी। स्कूल के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम की थीम ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान’ को विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों से जीवंत बना दिया। बालको के प्रशासन एवं सिक्योरिटी प्रमुख अवतार सिंह, सामुदायिक संबंध प्रमुख श्री आशीष रंजन, बालको चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक सिन्हा, स्त्री रोग विशेषज्ञ श्रीमती स्मिता प्रसाद, दिल्ली पब्लिक स्कूल, जमनीपाली के प्राचार्य सतीश शर्मा, बालको महिला मंडल पदाधिकारी श्रीमती कुसुम अनुराग तिवारी के अलावा बालकोनगर के गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में मौजूद थे। दिल्ली पब्लिक स्कूल, बालको के गतिविधि प्रभारी जितेंद्रिय साहू ने आभार जताया।