कोरबा (IP News). बुधवार को डाक्टर्स डे के अवसर पर विशेष कोविड -19 हास्पिटल, कोरबा में अपनी सेवाएं देने वाले सभी चिकित्सकों का डाॅ अरुण तिवारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय के नेतृत्व में सम्मान किया गया।

इस अवसर पर डॉ. तिवारी ने कहा कि आप सभी को बहुत बड़ा अवसर मिला है सेवा करने का, जब पुरी दुनिया इस वैश्विक महामारी से लड़ रही है। ऐसे में आप सभी चिकित्सकों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। आप योद्धा के रूप में कोविड -19 से लड़ने वाली पहली पंक्ति में खड़े हैं। डाॅ रमेश थवाइत ने कहा कि आप सभी आधार स्तम्भ के रूप में खड़े हैं, तो कोरोना से जीत पक्की है। डाॅ तिवारी द्वारा सर्वप्रथम विशेष कोविड अस्पताल के प्रभारी डाॅ केएल ध्रुव का सम्मान किया गया। जिला चिकित्सालय की काउंसलर श्रीमती वीणा मिस्त्री ने सहयोग प्रदान किया।

इन चिकित्सकों का किया गया सम्मान

हॉस्पिटल कंसल्टेंट डॉ. देवेंद्र सिंह गुर्जर सहित डाॅ प्रिंस जैन, डाॅ उमा शंकर, डाॅ अविनाश, डाॅ काजल नवरंग, डाॅ स्वीटी गोयल, डाॅ वन्दना गोयल, डाॅ अमुल्या कौशिल का सम्मान किया गया। सभी चिकित्सकों ने सम्मान के लिए जिला चिकित्सालय प्रबंधन का आभार जताया।

  • Website Designing