वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने लुइसियाना से प्राइमरी का चुनाव जीत लिया है। इस सीट से प्राइमरी चुनाव पहले दो बार स्थगित हो गया था। इस सीट पर रिपब्लिकन पार्टी के किसी अन्य उम्मीदवार से ट्रंप को कड़ी टक्कर नहीं मिली। वहीं बाइडेन के सामने 13 अन्य डेमोक्रेट्स की चुनौती रही।
हालांकि वह पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए अन्य राज्यों में पर्याप्त प्रतिनिधि जुटा चुके हैं। लुइसियाना देश की आखिरी प्रेसीडेंशियल प्राइमरी में से एक है। यहां पर सबसे पहले चार अप्रैल को चुनाव होना था लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण उसे टाल दिया गया।
I have no illusion about how tough the road ahead is. But I’m optimistic for one reason above all others: I know the history and the heart of this country.
Given a chance, ordinary Americans can do extraordinary things. pic.twitter.com/448jA7xlY3
— Joe Biden (@JoeBiden) July 11, 2020