कोरबा (आईपी न्यूज)। औद्योगिक सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों और ठेका कामगारों को सम्मानित करने, उनके साथ सुरक्षा संबंधी जानकारियां और अनुभव साझा करने और इस वित्तीय वर्ष की द्वितीय तिमाही के प्रदर्शन से सभी को अवगत कराने के उद्देश्य से बालको के औद्योगिक सुरक्षा विभाग की मेटल सेफ्टी टीम ने ‘सुरक्षा के गोठ’ कार्यक्रम आयोजित किया। एल्यूमिना कैंटीन में आयोजित कार्यक्रम में धातु उत्पादन से जुड़े लगभग 250 कर्मचारियों और ठेका कामगारों ने शिरकत की।
प्रतिभागियों को सुरक्षा मानदंडों से संबंधित प्रदर्शन की जानकारी दी गई। बालको कर्मचारियों और ठेका कर्मचारियों ने शॉप फ्लोर पर आने वाली सुरक्षा संबंधी चुनौतियों से प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। बालको के निदेशक (धातु) दीपक प्रसाद, एफ.एल.ए. प्रमुख आर.के. धनचोलिया और औद्योगिक सुरक्षा प्रमुख  अजय कुमार शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि हम कार्य संबंधी जोखिमों का पूर्व आंकलन सुनिश्चित करें। सही योजना बनाकर ही हम अपने कार्य और संयंत्र को सुरक्षित बना सकते हैं। इस अवसर पर सस्टेनिबिलिटी प्रमुख हितेंद्र भुपतावत मौजूद थे। औद्योगिक सुरक्षा विभाग के सहायक प्रबंधक वेद प्रकाश साहू ने अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेका कामगारों को सुरक्षा शपथ दिलाई। सह प्रबंधक सुलभ जैन और कनिष्ठ कार्यपालक एवोन कुमार ने एल.टी.आई., सड़क सुरक्षा डैशबोर्ड आदि से परिचित कराया। सहायक प्रबंधक नितीश मिश्रा के नेतृत्व में एल.आई.पी.एल. टीम के सदस्यों ने ‘कन्फाइंड स्पेस सेफ्टी’ थीम पर सुरक्षा प्रहसन की प्रस्तुति दी। सहायक प्रबंधक श्री चिन्मय प्रतीक साहू और श्री अमन सिंह ने तत्कालिक प्रश्नोत्तरी स्पर्धा का संचालन किया। सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए।
‘बेस्ट डिपार्टमेंट’ का पुरस्कार एमआरएसडीएस एवं स्विचयार्ड को मिला
वित्तीय वर्ष 2019-20 की द्वितीय तिमाही के लिए ‘बेस्ट डिपार्टमेंट’ का पुरस्कार एमआरएसडीएस एवं स्विचयार्ड को दिया गया। मेसर्स एलआईपीएल को ‘बेस्ट कॉन्ट्रैक्टर’ के पुरस्कार से नवाजा गया। ‘बेस्ट सेफ्टी इनिशिएटिव’ के लिए विभिन्न टीमों और व्यक्तियों को पुरस्कार दिए गए। औद्योगिक सुरक्षा सहायक प्रबंधक आशीष कुमार वर्मा ने आभार जताया।

  • Website Designing