कोरबा (IP News). कोल इंडिया लिमिटेड सीआईएल देश के तटीय क्षेत्र में स्थित विद्युत संयंत्रों को शत प्रतिशत कोयला आपूर्ति करेगा। इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी के अनुसार कोस्टल पावर प्लांट्स को किफायती दर पर कोयले की सप्लाई की जाएगी। दरअसल कोस्टल पावर प्लांट्स को सीआईएल जरूरत का 70 फीसदी कोयला ही उपलब्ध करा पाता है। शेष 30 फीसदी कोयला पावर कंपनियां इम्पोर्ट करती हैं।
तटीय एरिया में एनटीपीसी, टाटा पावर के विद्युत संयंत्र प्रचालन में हैं। यहां बताना होगा कि कोयला मंत्रालय आयात को शून्य पर लाना चाहता है। बताया गया है कि कोस्टल पावर प्लांट्स को शत प्रतिशत और कम दर पर कोयला उपलब्ध कराने के लिए नियमों में बदलाव किया जाएगा। 27 जुलाई को होने वालों स्टैंडिंग लिंकेज कमेटी की बैठक में इस विषय पर फैसला लिया जाएगा।