तापसी पन्नू भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की बायोपिक ‘शाबाश मिठू’ में काम करने के लिए कमर कस रहीं हैं। तापसी ने हाल ही में ये जानकारी दी है कि फिल्म की शूटिंग 2020 के मध्य से शुरू होगी।
तापसी ने कहा, ‘मुझे पता है कि यह मुश्किल होने वाला है। मैं बहुत क्रिकेट देखती हूं लेकिन कभी खेला नहीं है। इसलिए यह मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित होने वाला है।’
तापसी ने कहा, ‘मिताली राज जी ने मुझे पहले ही कहा कि वह मेरी कवर ड्राइव देखने के लिए उत्सुक हैं।’ उन्होंने आगे बताया, ‘चूंकि फिल्म की शूटिंग 2020 के मध्य से शुरू होगी इसलिए मैं फिल्म की तैयारी अगले साल की शुरुआत से शुरू कर दूंगी।’ बता दें कि तापसी ने 3 दिसंबर को मिताली के जन्मदिन के मौके पर उन्हें इंस्टाग्राम के माध्यम से बधाई दी थी। तापसी ने साथ में फोटोज शेयर कर इस फिल्म की अनाउंसमेंटे की थी।