तुर्की के पूर्वी शहर इलाजिग में पांच दशमलव तीन तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है। देश के आपदा और आपात प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार तुर्की के गृहमंत्री सुलेमान सोयलू ने बताया कि घटना स्थल से किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। तुर्की का भौगोलिक क्षेत्र भू तरंगों से प्रभावित है। अक्तूबर में पश्चिमी प्रांत इजमीर में छह दशमलव नौ तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें एक सौ दस से ज्यादा लोग मारे गए थे।