तेलंगना के श्रीसैलम बांध के किनारे स्थित श्रीसैलम लेफ्ट बैंक पावर स्टेशन में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। तेलंगाना के लेफ्ट बैंक पावर स्टेशन में लगी भीषण आग में 10 लोगों को बचाया गया है, जिनमें से 6 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दरअसल, श्रीसैलम लेफ्ट बैंक पावर स्टेशन कृष्णा नदी पर तेलंगाना की तरफ से स्थित है। यह तेलंगाना और आंध्र प्रदेश का संयुक्त सिचाई परियोजना है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कुरनूल के आत्माकुर फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी को घटनास्थल पर तैनात किया गया है। माना इस पावर स्टेशन में लगी आग में अब भी नौ लोगों के फंसे होने की आशंका है।

शीर्ष TSGenco के अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तेलंगाना के बिजली मंत्री जी जगदीश्वर रेड्डी जो ने संवाददाताओं को बताया कि आग संभवत: बिजली घर के बिजली के पैनलों में शॉर्ट सर्किट के कारण भड़की और यह बिजली घर के अन्य हिस्सों में फैल गई।

  • Website Designing