बिलासपुर (आईपी न्यूज)। मंगलवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने उसलापुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण। बताया गया है कि यह निरीक्षण उसलापुर स्टेशन में यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर था। आने वाले समय में कई प्रमुख यात्रीर गाड़ियों का यहां न केवल ठहरवा होगा बल्कि इस स्टेशन से गाड़ियों को रवाना किया जाएगा। महाप्रबंधक के साथ और भी कई अधिकारी थे।