नई दिल्ली (आईपी न्यूज)। दुनिया के दस सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में भारत के तीन महानगर भी शामिल हैं। निजी वेदर एजेंसी स्काइमेट ने एक रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार देश की राजधानी दुनिया के प्रदूषित शहरों की सूची में शीर्ष पर है। शनिवार को नई दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई का स्तर 527 था। प्रदूषण वाले शहरों की सूची में कोलकाता पांचवें और मुंबई नौवें स्थान पर है। स्काइमेट कु अनुसार पिछले नौ दिनों से नई दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर है।
विश्व के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की सूची
शहर एयर क्वालिटी इंडेक्स
दिल्ली (भारत) – 527
लाहौर (पाकिस्तान) – 234
ताशकंद (उज्बेकिस्तान) – 185
कराची (पाकिस्तान) – 180
कोलकाता (भारत) – 161
चेंगडु (चीन) – 158
हनोई (वियतनाम) – 158
ग्वांगझू (चीन) – 157
मुंबई (भारत) – 153
काठमांडू (नेपाल) – 152