कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर में जारी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.04 करोड़ हो गई है। वहीं इस वायरस से अब तक 509,000 लोगों की जान जा चुकी है।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि, मामलों की कुल संख्या बुधवार सुबह तक 10,434,835 हो गई, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 509,779 थी।
वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में ब्रिटेन (43,815), इटली (34,767), फ्रांस (29,846), स्पेन (28,355), मैक्सिको (27,121), भारत (16,893) और ईरान (10,670) हैं।