रायपुर (आईपी न्यूज़)। भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय अधीन कार्यरत केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण के अनुसार छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के ताप विद्युत गृहों को देशभर के स्टेट सेक्टर के विद्युत गृहों में तीसरे स्थान पर होने का गौरव प्राप्त हुआ है। इस सहित ऐतिहासिक उपलब्धि पर पावर कंपनी के चेयरमेन सुब्रत साहू ने जनरेशन कंपनी के एमडी एन के बिजौरा सहित अधिकारियों कर्मचारियों की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य शैली को बनाए हुए भविष्य में भी बिजली के मामले में छत्तीसगढ़ को अग्रणी बनाए रखें।
पावर जनरेशन कंपनी को मिली इस उपलब्धि के संबंध में एमडी बिजौरा ने बताया कि देश-भर में कूल 27 स्टेट सेक्टर के अधीन बड़ी संख्या में विद्युत गृहों का संचालन किया जाता है।इनके बीच छत्तीसगढ़ के अनेक पुराने हो चले विद्युत गृहों ने अधिकतम उत्पादन के साथ उच्च प्लांट लोड फैक्टर दर्ज किया है।जिसका आंकलन करते हूए केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण ने देश के सर्वश्रेष्ठ तीन पावर कंपनीज में छत्तीसगढ़ को शामिल किया है। इसी तरह सेंट्रल-स्टेट पावर सेक्टर में शामिल सभी पावर प्लांट के बीच छत्तीसगढ़ पावर जनरेशन कंपनी के कोरबा स्थित डीएसपीएम विद्युत गृह प्रथम दस सर्वश्रेष्ठ विद्युत गृहों की श्रेणी में होने का गौरव प्राप्त हुआ है।

  • Website Designing