केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार ने सेवानिवृत्त होने के बाद भी खिलाड़ियों और खेल समुदाय को प्रोत्साहन और समर्थन देने की पहल की है।
फिक्की द्वारा आयोजित 10वीं वैश्विक खेल शिखर बैठक को संबोधित करते हुए कल उन्होंने कि सरकार समूचे देश में एक हजार खेलो इंडिया के छोटे केंद्र शुरू कर रही है। ये केन्द्र सेवानिवृत्त खिलाड़ियों को रोजगार दिलाने में मदद करने के अलावा देश की खेल संस्कृति को बेहतर बनाने में भूमिका निभाएंगे। श्री रिजिजू ने उद्योग, व्यवसाय और कॉर्पोरेट घरानों से आग्रह किया कि वे खेल को लेकर जुनून से भरा समाज बनाने में सरकार के साथ मिलकर काम करें। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया और फिट इंडिया अभियान जोरदार तरीके से चल रहे हैं।