कोरबा (आईपी न्यूज)। भाजपा नगर पालिक निगम, कोरबा को हाथ से नहीं निकलने देने के लिए निर्वाचित पार्षदों की घेराबंदी की तैयारी में है। पार्टी के 31 उम्मीदवारोें ने जीत हासिल की है। भाजपा को बहुमत में आने और महापौर बनाने के लिए 34 के आंकड़े पर पहुंचना होगा। बुधवार को टीपी नगर क्षेत्र में स्थित जिला भाजपा कार्यालय में सभी 31 पार्षदों से पार्टी के नेताओं ने मुलाकात की और उन्हें एकजुट रहने का मंत्र दिया। पार्टी के नेता जीतकर आए निर्दलियों और क्षेत्रीय दल के नवनिर्वाचित पार्षदों को टटोलने में जुट गए हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि दो निर्दलीय और एक क्षेत्रीय दल के पार्षद को पाले में लाने का काम किया गया है। इसके अलावा पार्टी के नेता अन्य पार्षदों पर भी डोरे डालने में लगे हुए हैं। इधर, बताया जा रहा है पार्टी खुद के पार्षदों को टूट से बचाने के लिए उनकी घेराबंदी करने जा रही है। कहा जा रहा है दो- तीन दिनों के भीतर सभी 31 और समर्थन देने तैयार हुए 3 पार्षदों को किसी ऐसे स्थान पर रखा जाएगा, जहां कांग्रेस अपनी पहुंच न बना सके। दूसरी ओर कांग्रेस भी महापौर बनाने की तैयारी में जुट गई है। भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही दल बगैर जोड़ तोड़ कर मेयर की कुर्सी पर अपना उम्मीदवार नहीं बिठा सकेंगे।