कोरबा (आईपी न्यूज)। रिपब्लिक टीवी एवं आर भारत न्यूज चैनल के संपादक अर्णब गोस्वामी के खिलाफ कोरबा जिले के पाली में भी अपराध पंजीबद्ध हुआ है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के सचिव एवं अधिवक्ता राजेश राठौर तथा तहसील कांग्रेस कमेटी पाली के अध्यक्ष व अधिवक्ता हरीश वंदानी ने लिखित शिकायत पाली पुलिस को दी थी। इसमें कांग्रेस की राष्ट्रीय अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर की अभद्र टिप्पणी और धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप अर्णब गोस्वामी पर लगाए गए थे। शिकायत पर पाली थाना ने अर्णब गोस्वामी के विरूद्ध धारा 153, 153(A), 153(B), 504, 505 के तहत अपराध दर्ज किया है। अर्णब के खिलाफ प्रदेश के कई जिलों सहित अन्य राज्यों में भी इसी तरह के मामले दर्ज किए गए हैं।
ये कहा था अर्णब गोस्वामी ने
रिपब्लिक टीवी पर लाइव डिबेट के दौरान कांग्रेस की तरफ से आचार्य प्रमोद कृष्णम भाग ले रहे थे। इस डिबेट में अर्णब गोस्वामी ने कहा कि अगर किसी पादरी की हत्या होती तो क्या इटली वाली सोनिया गांधी चुप रहती? अर्णब ने पत्रकारिता से परे जाते हुए यह भी आरोप लगाया कि पालघर लिंचिंग की घटना से सोनिया गांधी मन ही मन खुश हैं। अर्नब गोस्वामी ने कहा कि सोनिया गांधी इटली में रिपोर्ट भेजेंगी कि जहां पर मैंने एक सरकार बना ली है वहां पर मैं हिन्दू संतो को मरवा रही हूं। इसी तरह अर्णब द्वारा राहुल गांधी की वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए ली गई एक प्रेस वार्ता को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया था।