सिंगरौली (IP News). कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषांगिक कंपनी नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) भी 100 मिलियन टन क्लब में शामिल हो गई है। एनसीएल ने 100 मिलियन टन के कोयला उत्पादन के आंकड़े को पार कर लिया है। चालू वित्तीय वर्ष में एनसीएल के पहले महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) और साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने 100 मिलियन टन का कोयला उत्पादन किया है। 31 जनवरी की स्थिति में एमसीएल ने 116 तथा एसईसीएल ने 106.3 मिलियन टन का उत्पादन दर्ज किया है। इधर, 100 मिलियन टन उत्पादन करने पर एनसीएल के सीएमडी प्रभात कुमार सिन्हा ने एक संदेश जारी किया। देखें संदेश: