एलिस्टर निकोलसन ने आस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद से इस्तीफा दे दिया है। वह इस पद पर 2014 से थे। उन्होंने पॉल मार्श का स्थान लिया था।

निकोलसन ने एक बयान में कहा, खिलाड़ियों के समूह का प्रतिनिधित्व करते हुए मैंने काफी अच्छा महसूस किया और मेरे समय में हमने जिस तरह से जो काम किए और जो हासिल किया उस पर मुझे गर्व है।

उन्होंने कहा, मैंने काफी मुश्किल मुद्दों को संभाला, लेकिन हमेशा ईमानदारी और बराबरी बनाए रखने की कोशिश की।

वह इस साल के अंत तक अपना पद छोड़ देंगे। एसीए बोर्ड नए सीईओ की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू करेगी।

एसीए के चेयरमैन ग्रेड डायर ने कहा, एलिस्टर के मार्गदर्शन में हम काफी पेशेवर बने और हम इस काबिल बन सके कि हम अपने सभी सदस्यों की मदद कर सकें।

उन्होंने कहा, अब हम भविष्य में खेल में मजबूती से हिस्सा होने लायक हैं। एसीए के बोर्ड सदस्य एलिसा हिली और पैट कमिंस ने भी निकोलसन की तारीफ की

  • Website Designing