छोटे पैमाने पर तोपखाने फायरिंग ड्रिल के साथ, उत्तर कोरिया ने इस साल पांच प्रमुख हथियार परीक्षण किए हैं। आखिरी परीक्षण पिछले सप्ताह हुआ था, इस दौरान उत्तर कोरिया ने गोलीबारी की जो अपने पूर्वी तट से सतह से दिखाई दी। उसी दिन, उत्तर कोरिया ने पूर्वी तटीय शहर वॉनसन के ऊपर सुखोई-वैरिएंट फाइटर जेट्स और मिग-प्रकार के विमानों को भी उड़ाया, और पूर्वी समुद्र में कई एयर-टू-ग्राउंड मिसाइल दागे।

एक संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ऑफिसर ने कहा कि उत्तर कोरिया की येलो सी के साथ चीन की सीमा के पास आसमान में निगरानी गतिविधियों में वृद्धि हुई है।

बता दें कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की तबीयत बीते कुछ महीनों में ज्यादा खराब हुई है। इसकी वजह है कि बहुत ज्‍यादा स्‍मोकिंग, मोटापे की बीमारी और ज्यादा काम। सीएनएन के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया के मीडिया में अब तक किम जोंग की तबीयत को लेकर अब तक कुछ भी प्रकाशित नहीं हुआ है। इसकी वजह है कि वहां मीडिया पूरी तरह से सरकार के नियंत्रण में है। यही वजह है कि यहां से सूचना का इतनी जल्दी आना मुश्किल है।

बताया जा रहा है कि किम जोंग उन को आखिरी बार सार्वजनिक तौर पर 11 अप्रैल को देखा गया था। जिसमें उन्होंने एक बैठक की अध्यक्षता की थी और कोरोना वायरस को लेकर सख्त जांच के आदेश दिए थे। इतना ही नहीं, वह 14 अप्रैल को मिसाइल के परीक्षण के कार्यक्रम से भी नदारद थे। बता दें कि अपने पिता और दिवंगत नेता किम जोंग-इल की 2011 के आखिर में मृत्यु हो जाने के बाद किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया की सत्ता पर काबिज हुए थे।

  • Website Designing