सिंगरौली (IP News). भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड सामाजिक निगमित दायित्व (सीएसआर) के तहत उत्तरप्रदेश सरकार को 50 एंबुलेंस की खरीद के लिए पांच करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है |
इस संबंध में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के महाप्रबंधक (सीएसआर) आत्मेश्वर पाठक तथा उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेंद्र सिंह ने सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये | एनसीएल का यह योगदान वैश्विक महामारी के विरुद्ध राज्य सरकार की मुहिम में आपातकालीन चिकित्सा सुविधा को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी | साथ ही जरूरतमन्द लोगों तक चिकित्सा सुविधा पहुँचाने में मददगार साबित होगी |
गौरतलब है कि एनसीएल कोविड 19 के खिलाफ पूर्व में भी उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र के जिला प्रशासन को 25000 नग सैनिटाइजर ,10 नग इन्फ्रारेड थर्मामीटर, 1000 पीपीई किट, 5000 मास्क, 2500 अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर, 500 मिलीलीटर के अल्कोहल युक्त
1000 सैनिटाइजर बोतल, 200 लीटर हाइपो क्लोराइड व 500 किलोग्राम ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध करा चुकी है |