सिंगरौली (आईपी न्यूज़)। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की निगाही परियोजना ने निर्धारित समय से 11 दिन पहले अपना कोयला उत्पादन का लक्ष्य पूरा कर लिया है। एनसीएल की बड़ी परियोजनाओं में से एक निगाही ने शुक्रवार को अपना लक्ष्य हासिल कर लिया ।
चालू वित्त वर्ष में निगाही परियोजना को 18.75 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं 18.50 मिलियन टन कोयला प्रेषण का लक्ष्य दिया गया था जिसको शुक्रवार तक परियोजना ने पूर्ण कर लिया है। साथ ही अधिभार हटाव का विभागीय लक्ष्य को भी एनसीएल निगाही ने समय रहते हासिल कर लिया l लगभग 15 वर्षों के अंतराल में यह यह पहला मौका हैं जब निगाही परियोजना ने अपने तीनों कोयला उत्पादन, प्रेषण व विभागीय अधिभार हटाव को निर्धारित समय से 11 दिन पहले ही पूर्ण किया हैं।
एनसीएल सीएमडी पी.के. सिन्हा एवं निदेशकमंडल ने निगाही क्षेत्र के महाप्रबंधक एवं उनकी पूरी टीम को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी है और उम्मीद जाहिर की है कि कंपनी की अन्य कोयला परियोजनाएं भी समय से या समय रहते अपने वार्षिक लक्ष्य पूरा कर लेगी l
ग़ौरतलब है कि इससे पूर्व झिंगुरदा, खड़िया एवं जयंत क्षेत्र पहले ही अपने वार्षिक कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा कर चुके हैं l

  • Website Designing