नई दिल्ली। पॉपुलर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस दिव्या भटनागर ने अपने बॉयफ्रेंड गगन से शादी कर ली है। दिव्या ने मुंबई के गुरुद्वारे में परिवार की मौजूदगी में शादी की। उनकी शादी में सिर्फ परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल थे। टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू देते हुए दिव्या ने अपनी शादी को लेकर बात की। दिव्या ने कहा, हम एक सिंपल वेडिंग चाहते थे जिसमें ज्यादा ताम-झाम ना हो इसलिए हमने सिर्फ परिवार के लोग और करीबी दोस्त के बीच में ही शादी की।
दिव्या ने कहा, हमने अपनी शादी की हर रस्म को निभाया। दिव्या ने बताया कि वो और उनके पति दोनों ही अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं जिसकी वजह से दोनों के परिवार वाले उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे।
दिव्या ने आगे कहा, मैं काफी इमोशनल थी क्योंकि हमारी फैमिली से कोई भी शादी में शामिल नहीं हुआ। मैंने हमेशा से एक ग्रैंड वेडिंग के सपने देखे थे, लेकिन हमारे परिवार वाले हमारी शादी के फैसले से सहमत नहीं थे और इसी वजह से हमें सिंपल तरीके से ही शादी करनी पड़ी।