कोरबा (IP News). चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल- सितंबर) में कोल इंडिया लिमिटेड के उत्पादन में गिरावट दर्ज हुई है। अप्रैल से सितंबर में 236.05 मिलियन टन का उत्पादन हो सका है। जबकि 2019 – 20 की समान अवधि में 240.93 मिलियन टन का कोयला उत्पादन हुआ था। सीआईएल ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 710 मिलियन टन का टारगेट सेट किया था, लेकिन बाद में 650 से 660 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य प्रोजेक्शन किया गया। इधर, माना जा रहा है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक 600 मिलियन टन के आसपास ही कुल उत्पादन हो सकेगा। बारिश और कोविड- 19 के कारण प्रोडक्शन प्रभावित होना बताया जा रहा है। देखें अप्रैल से सितंबर तक किस कंपनी से कितना उत्पादन हुआ :
कंपनी 2020- 21 2019- 20
ECL 18.07 20.84
BCCL 10.09 11.69
CCL 20.27 22.61
NCL 53.54. 51.00
WCL 16.50 17.45
SECL 53.69. 60.72
MCL 63.86 56.51
NEC 0.04 0.11
TOTAL 236.05 240.93
नोट : आंकड़े मिलियन टन में