कोरबा (IP News). चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही (अप्रेल-जून) में बालको एवं हिंडाल्को का एल्यूमिनियम उत्पादन लक्ष्य से कम रहा। जबकि वेदांता लिमिटेड और नालको ने टारगेट पार किया। देखें कंपनीवार विवरण :
नालको
क्षमता : 4,60,000 (टन)
लक्ष्य : 96,500
उत्पादन : 98,138
बालको
क्षमता : 5,70,000 (टन)
लक्ष्य : 1,39,023
उत्पादन : 1,37,563
हिंडाल्को
क्षमता : 13,46,000 (टन)
लक्ष्य : 3,27,648
उत्पादन : 2,91,436
वेदांता लिमिटेड
क्षमता : 17,50,000 (टन)
लक्ष्य : 3,27,933
उत्पादन : 3,31,197
विश्व स्तर पर खपत से ज्यादा प्रोडक्शन
पहली तिमाही में विश्व स्तर पर 16.05 मिलियन टन एल्यूमिनियम का उत्पादन हुआ। जबकि खपत 15.07 मिलियन टन रही। एलएमई 1587.27 यूएस डाॅलर प्रति टन रही।