राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के मित्र रहे और कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी गए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुले आम उनका समर्थन किया है। इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
Sad to see my erstwhile colleague, @SachinPilot too, being sidelined and persecuted by Rajasthan CM, @ashokgehlot51 . Shows that talent and capability find little credence in the @INCIndia .
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 12, 2020
ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट कांग्रेस नेता राहुल गांधी के काफ़ी नजदीक थे और उनके ब्रिगेड का हिस्सा माने जाते थे। कांग्रेस में युवा और बुजुर्गों के बीच नेतृत्व की जो लड़ाई चल रही है, ये तीनों उसके प्रतीक माने जाते थे। इसलिए जब सिंधिया ने पार्टी छोड़ी और बीजेपी का हाथ थामा तो लोगों को आश्चचर्य हुआ।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करीब 18 बरस तक कांग्रेस की राजनीति करने के बाद 9 मार्च, 2020 को पार्टी छोड़ दी थी और 11 मार्च को वह विधिवत सदस्यता लेकर बीजेपी में शामिल हो गये थे। मध्य प्रदेश के डेढ़ दर्जन से ज्यादा उनके समर्थक विधायकों ने भी विधायकी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था। इसके बाद कमलनाथ की सरकार गिर गई थी और प्रदेश में बीजेपी पुनः सरकार बनाने में सफल हुई थी।