कोरबा (IP News). गुरुवार को देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विभिन्न सेवा कार्यों का संपादन किया गया। इसी कड़ी में कोल इंडिया लिमिटेड की आनुषंगिक कंपनियों द्वारा भी जरूरतमंदों को राशन व अन्य सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही पौधरोपण का कार्यक्रम भी हुआ। बताया गया है कि पूरा कार्यक्रम अनौपचारिक था।
एसईसीएल दीपका क्षेत्र द्वारा दीपका हाउस के प्रांगण में क्षेत्र के आस पास रहने वाले असहाय गरीब एवं विधवा महिलाओं को राशन, तेल, सूखी सब्जियां तथा मिर्च मसालों का वितरण किया गया। महाप्रबंधक डीके चन्द्राकर ने कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया।
एसईसीएल गेवरा क्षेत्र द्वारा कोरबा शहर के मोतीसागर में स्थित कुष्ठ आश्रम में निवासरत लोगों को राशन सामग्री प्रदान की।
एसईसीएल जोहिला क्षेत्र में स्थित केंद्रीय विद्यालय नरोजाबाद में हेमंत शरद पांडे, महाप्रबंधक, जोहिला क्षेत्र एवं अन्य विभागाध्यक्षों द्वारा पौधरोपण किया गया। साथ ही जोहिला क्षेत्र ने पाली क्षेत्र में स्थित मां बिरासिनी प्रांगण में आर्थिक रूप से कमजोर महिला व पुरुषों को पोषण आहार (स्वस्थ भोजन) व फल का वितरण किया।