अहमदाबाद। पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने इस बात पर हैरानी जताई है कि शेयर बाजार कैसे चढ़ रहा है, जबकि देश की अर्थव्यवस्था लगातार नीचे जा रही है। सुब्रमणियन ने कहा कि उनके लिए यह ‘पहेली’ है कि शेयर बाजार कैसे चढ़ रहा है। नरेंद्र मोदी सरकार के पहले मुख्य आर्थिक सलाहकार सुब्रमणियन ने बृहस्पतिवार को भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (आईआईएम-ए) में ‘एनएसई सेंटर फॉर बिहेवियरल साइंस इन फाइनेंस, इकनॉमिक्स एंड मार्केटिंग’ के उद्घाटन के मौके पर यह बात कही।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि इस केंद्र के अर्थशास्त्र के बर्ताव पर पहली परियोजना से मुझे इस सवाल का जवाब मिल सकेगा कि कैसे अर्थव्यवस्था नीचे और नीचे और शेयर बाजार ऊपर और ऊपर जा रहा है।’’ सुब्रमणियन ने कहा, ‘‘यदि आप मेरे लिए इस पहेली को सुलझा सकते हैं तो मैं अमेरिका से सीधे यहां आऊंगा….इसके अलावा कई और चीजें मुझे समझ नहीं आती हैं जैसे भारत के वित्तीय बाजार।’’
सुब्रमणियन ने हाल में कहा था कि भारत गहरी मंदी की ओर जा रहा है। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 115.35 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ नए रिकॉर्डस्तर 41,673.92 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38.05 अंक या 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,259.70 अंक के नए उच्चस्तर पर बंद हुआ।