महासमुंद (IP News). शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में हरियाली लाने एवं पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए ’’पौधा तुहंर द्वार कार्यक्रम’’ की शुरुआत की गई। विधायक विनोद सेवनलाल चन्द्राकर ने पौधा प्रदाय वाहन की पहली खेप को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिले के नगर पालिका क्षेत्रों में वन विभाग द्वारा निःशुल्क घर पहुंच पौधा प्रदाय सेवा दी जाएगी।
इस योजना के तहत वन विभाग द्वारा छायादार एवं फलदार पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। विधायक श्री चन्द्राकर ने कहा कि वृक्ष जीवन का अंग है। पर्यावरण को हरा भरा और स्वच्छ रखने प्रत्येक व्यक्ति की जवाबदारी है। विधायक ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे ’’पौधा तुहंर द्वार कार्यक्रम’’ का लाभ उठाएं और धरती पर अधिक से अधिक हरियाली लाने का प्रयास करें। इस दौरान वन अमला सहित अन्य लोग उपस्थित थे।