कोरबा (आईपी न्यूज)। सरकारी, गैर सरकारी औद्योगिक प्रतिष्ठानों में नियोजित ठेका कंपनियों की मनमानी आम बात है। कोरबा जिले के बांधाखार में स्थित मारूति क्लीन कोल एण्ड पाॅवर लिमिटेड में बायलर इत्यादि मेंटेनेंस का कार्य करने वाली कंपनी प्रिसिशन इंजीनियरिंग में कार्यरत डेढ़ सौं से ज्यादा ठेका श्रमिक हड़ताल पर बैठ गए हैं। बताया गया है कि ठेका कंपनी द्वारा श्रमिकों को वेतन का भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है। श्रमिकों को न ही बोनस दिया गया है और न ही ओवर टाइम का भुगतान किया गया है। श्रमिकों की मांग है कि जब तक उनका सभी स्तर का भुगतान नहीं किया जाता तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे। बताया जा रहा है कि जब श्रमिक पैसोें की मांग करते हैं तो उन्हें काम से निकालने की धमकी दी जाती है। हड़ताल पर जाने वाले श्रमिकों को ठेका कंपनी ने कहा है कि वे काम पर वापस नहीं लौटे तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। इस संदर्भ में चर्चा करने आईपी न्यूज ने प्रिसिशन इंजीनियरिंग के साइट इंचार्ज पवन बनवारिया से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने काल अटैंड नहीं किया।