बलूचिस्‍तान में पाकिस्‍तान की सेना और सरकार के अत्‍याचारों के खिलाफ आवाज उठाने वाली करीमा बलूच, कनाडा के टोरंटो में मृत पाई गई हैं। वे रविवार से लापता थीं और टोरंटो की पुलिस ने उनका पता लगाने में लोगों से मदद की अपील की थी। करीमा बलूच के परिवार ने अब उनकी मौत की पुष्टि की है।

करीमा बलूच, बलूचिस्‍तान की एक मशहूर हस्‍ती रहीं। उन्‍हें महिला सक्रियतावाद की अग्रणी माना जाता है। उन्‍होंने स्विटजरलैंड में संयुक्‍त राष्‍ट्र सत्रों के दौरान बलूचिस्‍तान का मुद्दा उठाया था। उन्‍हें 2016 में विश्‍व की सर्वाधिक प्रेरणादायक और प्रभावशाली एक सौ महिलाओं में शामिल किया गया था।

  • Website Designing