कोरबा (आईपी न्यूज)। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड बालको द्वारा सीएसआर कार्यक्रम के तहत प्रोजेक्ट दिशा क्रियान्वित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत ग्राम दोंदरों स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। बालको चिकित्सालय की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. स्मिता प्रसाद ने 104 महिला रोगियों की जांच की। अन्य ग्रामीणों ने भी स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।