कोरबा (आईपी न्यूज)। सुरक्षित कार्य शैली के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से बालको अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ठेका कामगारों के लिए ’केयर ड्राइव-मेटल सेफ्टी’ नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया। औद्योगिक सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी और ठेका कर्मचारी उनके परिवारजनों की उपस्थिति में पुरस्कृत किए गए। अनेक फिल्मों के माध्यम से प्रतिभागियों को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा मानदंडों के पालन के महत्व से परिचित कराया गया। कार्यक्रम बालकोनगर के मंगल भवन में आयोजित हुआ।
बालको के एफ.एल.ए. प्रमुख आर.के. धनचोलिया, पॉट रूम अनुरक्षण प्रमुख डी.पी. पांडा, कास्ट हाउस अनुरक्षण एवं डब्लयू.आर.एम. प्रचालन प्रमुख आनंद विजेता ने प्रतिभागियों को औद्योगिक सुरक्षा के क्षेत्र में बालको द्वारा संचालित अनेक कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम में लगभग 200 प्रतिभागी मौजूद थे। विडियो के माध्यम से प्रतिभागियों को सी.ई.ओ. (वेदांता समूह) के सुरक्षा संदेश से अवगत कराया गया। इसके अलावा गृहिणियों की जागरूकता के लिए एल.पी.जी. सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। औद्योगिक सुरक्षा सहायक प्रबंधक चिन्मय प्रतीक साहू और नितीश मिश्रा ने ‘चेतना’ कार्यशाला आयोजित की। औद्योगिक सुरक्षा सह प्रबंधक सुलभ जैन और सहायक प्रबंधक अमन सिंह व आशीष कुमार वर्मा ने तत्कालिक प्रश्नोत्तरी स्पर्धा संचालित की। सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी पुरस्कृत किए गए।

  • Website Designing